मुंबई, 13 मई (वार्ता) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका प्रियंका सिंह का लगन स्पेशल गीत 'सेनुरा छोड़ावेला गांव' रिलीज हो गया है।
माही श्रीवास्तव शादी-विवाह के सीजन में लगन स्पेशल गीत 'सेनुरा छोड़ावेला गांव' लेकर आयी हैं।यह गीत प्रियंका सिंह ने गाया है। इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'इस लोकगीत की शूटिंग करके बहुत मजा आया था। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ बेटी की शादी पर आधारित यह गीत दिल को छू लेने वाला है। इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गीत 'सेनुरा छोड़ावेला गाँव' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रेम
वार्ता