खेलPosted at: Mar 12 2025 10:21PM महमुदउल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ढाका 12 मार्च (वार्ता) बंगलादेश के लिए एकदिवसीय मैचों में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज महमुदउल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं।
महमुदउल्लाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। महमुदउल्लाह ने 2007 में बंगलादेश के लिए क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी। 39 वर्षीय महमुदउल्लाह ने 2021 में टेस्ट तथा 2024 में टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। महमुदउल्लाह ने एकदिवसीय क्रिकेट में 36.46 की औसत के साथ 5689 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं।
महमुदउल्लाह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। मैं अपनी टीम के साथियों, कोच और विशेष रूप से उन तमाम प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और मेरे भाई इमाद उल्लाह का भी जिन्होंने बचपन से ही मेरा साथ दिया और उन्होंने मेरे कोच और मेंटॉर की भूमिका भी अदा की। इसके साथ ही मैं अपनी पत्नी और अपने बच्चों का भी शुक्रगुजार हूं जो सुख-दुख में मेरे साथ बने रहे। मुझे पता है कि रईद मुझे लाल और हरे रंग की जर्सी में मिस करेगा। हर चीज का सुखद अंत नहीं होता लेकिन आपको आगे बढ़ना होता है। मेरी टीम और बंगलादेश क्रिकेट को मेरी ओर से शुभकामनाएं।”
राम
वार्ता