Wednesday, Nov 19 2025 | Time 01:48 Hrs(IST)
खेल


मालविका ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता तुनजुंग को हराया

मालविका ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता तुनजुंग को हराया

चांगझोऊ 18 सितंबर (वार्ता) भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने बुधवार को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराकर चाइना ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह बना ली है।

आज यहां हुये मुकाबले में बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट में 23 वर्षीय बंसोड़ ने राउंड ऑफ 32 में इंडोनेशिया की पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को सीधे गेम में 26-24, 21-19 से हराया।

46 मिनट तक चले इस मुकाबले की शुरुआत से ही 41 रैंकिंग वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और दोनों गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा। पहला गेम रोमांचक रहा। शुरुआत से ही मालविका टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर हावी रहीं और 7-4 की शुरुआती बढ़त हासिल की।

भारतीय खिलाड़ी ने इस बढ़त को बरकरार रखते हुए स्कोर 14-6 कर दिया। लेकिन इसके बाद तुनजुंग ने मैच में वापसी की और लगातार अंक अपने नाम कर बढ़त को कम करते हुए 19-19 से स्कोर बराबर किया। इसके बाद पहला गेम जीतने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मालविका ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए पहला गेम 26-24 से अपने नाम किया।

मालविका ने दूसरे गेम में 8-3 की बढ़त बनाई और अपने शानदार शॉट की बदौलत स्कोर 20-15 कर दिया। वहीं, ग्रेगोरिया अंक अर्जित करने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आईं। मालविका ने ग्रेगोरिया को मैच तीसरे गेम तक पहुंचाने का कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया।

दूसरे राउंड में मालविका का सामना 25वीं रैंकिंग पर काबिज स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर से होगा।

इससे पहले हुए मैच में 26वें स्थान पर मौजूद राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी अपने पहले राउंड में चीनी ताइपे की दुनिया की 73वें नंबर की जोड़ी सीह पेई-शान और हंग एन-त्जु से 16-21, 21-15, 21-16 से हार गई।

महिला एकल में दुनिया की 72वें नंबर की खिलाड़ी समिया इमाद फारूकी को क्रिस्टी गिल्मोर से 9-21, 7-21 से हार मिली। वहीं आकर्षि कश्यप को चीनी ताइपे की चिउ पिन-चियान से 15-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

स्वेतापर्णा पांडा और रुतपर्णा पांडा को टेंग चुन-हसुन और यांग चू युन से 11-21, 21-16, 11-21 से हार मिली।

मिश्रित युगल के पहले राउंड में एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी मलेशिया की जोड़ी मेंग तान कियान और पेई जिंग लाइ से सीधे गेम में 10-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गई।

एक अन्य मैच में सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की मिश्रित जोड़ी को मलेशिया के ही तांग जी चेन और ई वेई तोह से 14-21, 11-21 से हार मिली।

पुरुष एकल मुकाबले में किरण जॉर्ज को जापान के केंटा निशिमोटो से 21-4, 10-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।

राम

वार्ता

More News

प्रीति ने ओलंपिक पदक विजेता, तीन बार की विश्व चैंपियन हुआंग सियाओ वेन को हराया, आठ भारतीय फाइनल में

18 Nov 2025 | 10:23 PM

ग्रेटर नोएडा, 18 नवंबर, (वार्ता) प्रीति पवार (54 किग्रा) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम देते हुए मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता और तीन बार की विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की हुआंग सियाओ-वेन को हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश किया। प्रीति की अगुवाई में शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में जारी इस इवेंट में अरुंधति चौधरी, मीनाक्षी हुड्डा, अभिनाश जामवाल, अंकुश फंगल, नूपुर श्योरण, नरेंद्र बेरवाल और निखत परवीन सहित आठ भारतीयों ने फाइनल में प्रवेश किया।.

see more..

उदयपुर की कियाना ने काॅमनवेल्थ शतरंज चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

18 Nov 2025 | 7:34 PM

उदयपुर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर की कियाना परिहार ने रविवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में सम्पन्न हुई कॉमनवेल्थ शतरंज चैम्पियनशिप- 2025 में 10 वर्षीय आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। कियाना ने ब्लिट्ज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।.

see more..

भारत और बंगलादेश के बीच होने वाली महिला वनडे और टी20 सीरीज स्थगित

18 Nov 2025 | 7:30 PM

ढाका, 18 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश महिला टीम की भारत यात्रा को फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे।.

see more..

कर्नाटक की चंडीगढ़ पर शानदार जीत में चमके श्रेयस गोपाल

18 Nov 2025 | 7:16 PM

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) श्रेयस गोपाल ने मैच में 10 विकेट लिए, जबकि शिखर शेट्टी ने सात विकेट लिए, जिससे कर्नाटक ने चंडीगढ़ को पारी और 185 रनों से हरा दिया। दिन की शुरुआत अपनी पहली पारी में 72/4 से करते हुए, चंडीगढ़ की टीम मनन वोहरा के नाबाद 106 रनों के जुझारू प्रदर्शन के बावजूद 222 रनों पर ढेर हो गई। गोपाल ने 73 रन देकर 7 विकेट लिए, जबकि शेट्टी ने दो विकेट लिए। फॉलोऑन खेलने उतरी चंडीगढ़ अपनी दूसरी पारी में केवल 140 रन ही बना सकी, जिसमें शेट्टी ने पाँच विकेट लिए, जबकि गोपाल ने तीन विकेट लिए।.

see more..

गिल गुवाहाटी जायेंगे,लेकिन खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा

18 Nov 2025 | 7:07 PM

कोलकाता, 18 नवंबर (वार्ता) शुभमन गिल टीम के साथ गुवाहाटी जायेंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। यह टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा, जिसमें भारत श्रृंखला में 0-1 से पीछे है।.

see more..