खेलPosted at: Feb 9 2025 8:29PM मनन हिंगराजिया और जयमीत पटेल ने गुजरात को दिलाई बढ़त

राजकोट, 08 फरवरी (वार्ता) मनन हिंगराजिया (83) और जयमीत पटेल (नाबाद 88) की जूझारू पारियों की बदौलत गुजरात ने चार विकेट पर 260 के स्कोर खड़ा कर 44 रनों की बढ़त बना ली हैं।
गुजरात ने कल के बिना विकेट खोए 21 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में गुजरात के स्कोर में अभी दो रन का इजाफा हुआ था कि आर्य देसाई (11) को जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद प्रियांक पांचाल (25) और सिद्धार्थ देसाई (18) रन बनाकर आउट हुये। एक समय सौराष्ट्र ने 78 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे। ऐसे संकट के समय मनन हिंगराजिया और जयमीत पटेल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को संकट से उबारते हुए चौथे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। चौथे विकेट के रूप में मनन हिंगराजिया आउट हुये। उन्होंने 219 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से (83)रनों की पारी खेली।
दिन का खेल समाप्त होने के समय सौराष्ट्र ने चार विकेटपर 260 रन बना लिये है और जयमीत पटेल (नाबाद 88) और उर्विल पटेल (नाबाद 29) रन बनाकर क्रीज मौजूद थे।
गुजरात की ओर से चिराग जानी ने दो विकेट लिये। जयदेव उनादकट और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता