भारतPosted at: Jun 11 2025 10:23AM मांडविया ने की मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता
नयी दिल्ली 11 जून (वार्ता) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है।
श्री मांडविया ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड के
जेनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के दौरान अलग से मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और मॉरीशस के श्रम एवं रोजगार मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की गई है।
इन बैठकों के दौरान श्री मांडविया ने कौशल विकास, रोजगार सृजन और वैश्विक श्रम आवागमन समेत कई प्रमुख मुद्दों पर संबंधित देशों के साथ भागीदारी और मजबूत करने पर चर्चा की।
सभी मंत्रियों ने बैठक के दौरान भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म नेशनल कैरियर सर्विस और ई - श्रम की सराहना की। साथ ही सभी देशों ने इस प्लेटफार्म में रूचि दर्शायी और अपने-अपने क्षेत्र में शुरू करने में विचार विमर्श किया।
श्री मांडविया अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भाग लेने के लिए 12 जून तक जेनेवा की यात्रा पर है।
सत्या, संतोष
वार्ता