Sunday, Jun 15 2025 | Time 04:44 Hrs(IST)
Business


अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग घटाए जाने से बाजार में गिरावट

अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग घटाए जाने से बाजार में गिरावट

मुबई, 19 मई (वार्ता) क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज के अमेरिकी सरकार की रेटिंग घटाए जाने से वैश्विक धारणा कमजोर पड़ने के दबाव में स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक और फोकस्ड आईटी समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 271.17 अंक लुढ़ककर 82,059.42 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.35 अंक टूटकर 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 24945.45 अंक पर आ गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.27 प्रतिशत बढ़कर 45,127.64 अंक और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत उछलकर 51,429.95 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4273 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2531 में तेजी जबकि 1565 में गिरावट रही वहीं 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 3005 कंपनियों के शेयर कारोबार के लिए रखे गए, जिनमें से 1842 में लिवाली जबकि 1074 में बिकवाली हुई वहीं 89 में टिकाव रहा।
बीएसई के आठ समूहों में लिवाली हुई वहीं अन्य में तेजी का रुख रहा। इससे ऊर्जा 0.37, एफएमसीजी 0.07, आईटी 1.23, दूरसंचार 0.24, कैपिटल गुड्स 0.16, तेल एवं गैस 0.32, टेक 1.07 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.33 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, हेल्थकेयर 0.58, यूटिलिटीज 0.42, ऑटो 0.41 और रियल्टी समूह के शेयरों में 2.22 प्रतिशत की तेजी रही।
वैश्विक स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.64, जर्मनी का डैक्स 0.21, जापान का निक्केई 0.68 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 प्रतिशत गिर गया। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त के साथ सपाट रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 24 अंक बढ़कर 82,354.92 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 82,424.10 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 81,964.57 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 82,330.59 अंक की तुलना में 0.33 प्रतिशत की गिरावट लेकर 82,059.42 अंक पर आ गया।
वहीं, निफ्टी 14 अंक फिसलकर 25,005.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,062.95 अंक के उच्चतम जबकि 24,916.65 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,019.80 अंक की तुलना में 0.30 प्रतिशत उतरकर 24,945.45 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में इटरनल 3.15, इंफ़ोसिस 1.92, टीसीएस 1.23, टेक महिंद्रा 1.19, रिलायंस 1.03, एशियन पेंट 1.01, एचसीएल टेक 0.66, अदानी पोर्ट्स 0.61, टाइटन 0.51, एक्सिस बैंक 0.47, नेस्ले इंडिया 0.29, सन फार्मा 0.28, मारुति 0.26, आईसीआईसीआई बैंक 0.25, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.23, टाटा मोटर्स 0.21, एलटी 0.16, आईटीसी 0.11, अल्ट्रासिम्को 0.09 और कोटक बैंक 0.05 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, पावरग्रिड 1.27, बजाज फाइनेंस 0.95, एनटीपीसी 0.58, एसबीआई 0.39, एचडीएफसी बैंक 0.26, इंडसइंड बैंक 0.22, बजाज फिनसर्व 0.20, भारती एयरटेल 0.17, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.07 और टाटा स्टील के शेयर 0.03 प्रतिशत लाभ में रहे।
सूरज
वार्ता

More News
एसबीआई लाइफ ने विमान हादसे के पीड़ितों के दावा प्रक्रिया को सरल बनाया

एसबीआई लाइफ ने विमान हादसे के पीड़ितों के दावा प्रक्रिया को सरल बनाया

15 Jun 2025 | 12:38 AM

मुंबई 14 जून (वार्ता) जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अहमदाबाद में हुए दुखद एआई 171 विमान हादसे के पीड़ितों के परिवारों की सहायता के लिए दावा प्रक्रिया को सरल बनाया है।

see more..
मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्याकाल में आम आदमी केन्द्र में: सीतारमण

मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्याकाल में आम आदमी केन्द्र में: सीतारमण

15 Jun 2025 | 12:34 AM

नयी दिल्ली 14 जून (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में आम आदमी को केंद्र में रखते हुये आर्थिक विकास के साथ-साथ जनकल्याण योजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

see more..
कीर्ति गणोरकर सन फार्मा के प्रबंध निदेशक नियुक्त

कीर्ति गणोरकर सन फार्मा के प्रबंध निदेशक नियुक्त

14 Jun 2025 | 5:07 PM

मुंबई,14 जून, (वार्ता) फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियां ने श्री कीर्ति गणोरकर को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है।

see more..
रूस सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक बना रहेगा: एफएओ

रूस सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक बना रहेगा: एफएओ

14 Jun 2025 | 5:04 PM

माॅस्को, 14 जून (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के आंकड़ों के अनुसार रूस कम से कम दो साल तक सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक देश बना रहेगा।

see more..
भारत में औपचारिक नौकरियों में उछाल: इनडीड

भारत में औपचारिक नौकरियों में उछाल: इनडीड

14 Jun 2025 | 4:59 PM

बेंगलुरु 14 जून (वार्ता) लगातार आठ महीने की गिरावट के बाद इस वर्ष मई में नौकरियों की पोस्टिंग में जबरदस्त 8.9 प्रतिशत वृद्धि देखी गयी है।

see more..