Saturday, Jul 19 2025 | Time 02:00 Hrs(IST)
world


मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ की बैठक

मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ की बैठक

ब्यूनस आयर्स , 05 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
इससे पहले राष्ट्रपति मिलेई ने श्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया। दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से गले मिले । प्रधानमंत्री ने इससे पहले सलामी गारद का निरीक्षण किया।
श्री मोदी ने ब्यूनस आयर्स में सैन मार्टिन स्मारक जाकर अर्जेंटीना के जनरल सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मारक अर्जेंटीना, चिली और पेरू के मुक्तिदाता माने जाने वाले जन नायक जनरल सैन मार्टिन के सम्मान में बनाया गया है।
प्रधानमंत्री पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम को यहां पहुंचे थे। वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के निमंत्रण पर यहां की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
मनोहर
वार्ता