भारतPosted at: Feb 15 2025 12:28AM मोदी फ्रांस, अमेरिका की यात्रा से स्वदेश लौटे

नयी दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पूरी कर शुक्रवार रात वापस स्वदेश लौटे।
श्री मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस में वैश्विक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता की और वहां कई देशों के नेताओं से मिले। उन्होंने मार्सिले में भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया और दोनों विश्व युद्धों में वीर गति को प्राप्त भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने श्री मैंक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए।
श्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर वाशिंगटन का दो दिन का दौरा किया जिसमें उन्होंने श्री ट्रम्प के साथ शिखर बैठक की और अमेरिका के अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों से मिले।
श्री मोदी विश्व के उन गिने चुने नेताओं में है जिन्हें राष्ट्रपति श्री ट्रम्प ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले महीने में ही वार्ता के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की घोषणा के साथ-साथ एक दूसरे के प्रति अपने दोस्ती और सम्मान को भी प्रकट किया।
मनोहर , जांगिड़
वार्ता