Wednesday, Jun 25 2025 | Time 07:28 Hrs(IST)
भारत


मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में लगे पौने दो लाख से अधिक नॉइज़ बैरियर

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में लगे पौने दो लाख से अधिक नॉइज़ बैरियर

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर अब तक 87.5 किलोमीटर की लंबाई में गाड़ी चलने से होने वाले शोर को कम करने के लिए करीब पौने दो लाख नॉइज़ बैरियर लगाए जा चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में नॉइज़ बैरियर्स लगाने का कार्य प्रगति पर है। गुजरात में 1,75,000 से अधिक नॉइज़ बैरियर लगाए जा चुके हैं। एक किलोमीटर की दूरी में वायाडक्ट के दोनों ओर लगभग 2000 नॉइज़ बैरियर लगाए गए हैं। नॉइज़ बैरियर के निर्माण के लिए सूरत, आणंद और अहमदाबाद में इस मॉड्यूलर तत्व के लिए तीन प्रीकास्ट फैक्ट्रीज स्थापित की गईं हैं।

इन नॉइज़ बैरियर्स को परिचालन के दौरान ट्रेन और सिविल संरचना से उत्पन्न होने वाले शोर को कम करने हेतु वायाडक्ट के दोनों ओर लगाया जा रहा हैं। नॉइज़ बैरियर्स रेल स्तर से 2 मीटर ऊंचे और 1 मीटर चौड़े कंक्रीट पैनल होते हैं। प्रत्येक नॉइज़ बैरियर का वजन लगभग 830-840 किलोग्राम होता है। यह ट्रेन द्वारा उत्पन्न वायुगतिकीय ध्वनि और वह ध्वनि जो ट्रेन के निचले हिस्से, मुख्य रूप से पटरियों पर चलने वाले पहियों द्वारा उत्पन्न होती है, उसे परवर्तित एवं वितरित करने में सहयोग प्रदान करते हैं।

इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये ट्रेन की सवारी का आनंद ले रहे यात्रियों के दृश्य में बाधा नहीं डालेंगे। आवासीय और शहरी क्षेत्रों से गुजरने वाले वायाडक्ट में 3 मीटर की ऊंची/लंबे नॉइज़ बैरियर्स लगाए जाएंगे। 2 मीटर कंक्रीट पैनल के अलावा, अतिरिक्त 1 मीटर के नॉइज़ बैरियर्स 'पॉलीकार्बोनेट' और पारदर्शी होंगे।

सचिन.साहू

वार्ता

More News
आपातकाल तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी का ‘अन्यायकाल’ था: शाह

आपातकाल तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी का ‘अन्यायकाल’ था: शाह

24 Jun 2025 | 10:55 PM

नयी दिल्ली 24 जून (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उनकी सरकार ने पिछले वर्ष 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का निर्णय इसलिए लिया ताकि देश के मन मस्तिष्क में यह बात घर कर जाये कि जब सरकार तानाशाह बनती है तो देश को कैसे भयानक दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं।

see more..
भारत, नेपाल ने सलाहकार समूह की बैठक में सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर चर्चा की

भारत, नेपाल ने सलाहकार समूह की बैठक में सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर चर्चा की

24 Jun 2025 | 10:17 PM

नयी दिल्ली, 24 जून (वार्ता) भारत और नेपाल ने 23-24 जून को पुणे में सुरक्षा मुद्दों पर द्विपक्षीय सलाहकार समूह की 16वीं बैठक आयोजित की, जिसमें दोनों देशों के बीच सुरक्षा और रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

see more..
आपातकाल जैसी घटनाओं को भुलाना खतरनाक होगा: शाह

आपातकाल जैसी घटनाओं को भुलाना खतरनाक होगा: शाह

24 Jun 2025 | 10:12 PM

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 1975 में देश में लागू किए गए आपातकाल जैसे घटनाक्रम को भुलाना देश के लिए खतरनाक होगा।

see more..
बिरला ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए संस्थागत तालमेल पर जोर दिया

बिरला ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए संस्थागत तालमेल पर जोर दिया

24 Jun 2025 | 9:40 PM

नयी दिल्ली, 24 जून (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संस्थागत तालमेल को बढ़ावा देने, वित्तीय जवाबदेही बढ़ाने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित शासन को अपनाने की आवश्यकता है।

see more..
भारत ने इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया

भारत ने इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया

24 Jun 2025 | 9:35 PM

नयी दिल्ली, 24 जून (वार्ता) भारत ने मंगलवार को इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष विराम की रिपोर्टों तथा इसे लागू करने में अमेरिका और कतर द्वारा निभाई गई भूमिका का स्वागत करते हुए दोहराया कि क्षेत्र में कई संघर्षों को हल करने के लिए संवाद और कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है।

see more..