मुंबई, 10 मार्च (वार्ता) हरमन बावेजा निर्मित और सह-लिखित तथा आरती कदव निर्देशित मार्मिक ड्रामा मिसेज ने अपनी उल्लेखनीय यात्रा जारी रखते हुए जागरण फिल्म फेस्टिवल में दो और पुरस्कार जीते।
फिल्म मिसेज ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी फिल्म और बेहतरीन अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। यह सम्मान फिल्म के लिए एक और मील का पत्थर है, जिसने पूरे देश में दर्शकों के दिलों को छू लिया है,यह हरमन और पूरी टीम के लिए बेहद गर्व की बात है।
फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए, हरमन ने कहा, मिसेज को मिल रहे प्यार से हम वाकई अभिभूत हैं। यह फिल्म हमारे लिए बहुत खास जगह रखती है। यह तथ्य कि दर्शक इससे जुड़ रहे हैं और यह बातचीत के लिए रास्ता खोल रही है, हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह हमें ऐसी कहानियां सुनाने के लिए प्रोत्साहित करता है जो मायने रखती हैं और उन दृष्टिकोणों को साझा करता है जिन्हें हम मानते हैं कि देखा और सुना जाना चाहिए।
इस दोहरी जीत के साथ, मिसेज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रामाणिक कहानी और दमदार अभिनय हमेशा अपने दर्शकों को ढूंढ़ते हैं। मेलबर्न के 2024 भारतीय फिल्म महोत्सव, न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में इसकी स्क्रीनिंग और आईएफएफआई (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) में इसके प्रदर्शन सहित प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में पहले ही दिल जीत लेने के बाद, मिसेज भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ रही है।
प्रेम
वार्ता