Tuesday, Mar 18 2025 | Time 08:50 Hrs(IST)
Sports


गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर मुम्बई इंडियंस डब्ल्यूपीएल के फाइनल में

गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर मुम्बई इंडियंस डब्ल्यूपीएल के फाइनल में

मुंबई 13 मार्च (वार्ता) हैली मैथ्यूज (77 रन/तीन विकेट) , नेट सायवर ब्रंट (77/एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और यास्तिका भाटिया के कुशल क्षेत्ररक्षण की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 43 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। पहले ही ओवर में शबनिम इस्माइल ने बेथ मूनी (छह) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद हरलीन देओल (आठ) रनआउट हुई। कप्तान एश्ली गार्डनर (आठ) को हैली मैथ्यूज ने बोल्ड आउट किया। 10वें ओवर में गुजरात का चौथ विकेट डैनियल गिब्सन (34) के रूप में गिरा। इसके बाद फीबी लिचफील्ड और भारती फूलमाली ने पारी को संभालने का प्रयास किया। फीबी लिचफील्ड (31) और भारती फूलमाली (30) रन बनाकर आउट हुई। काश्वी गौतम (चार) को भाटिया ने रनआउट किया। आज मैच में यास्तिका भाटिया ने शानदार क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए मुम्बई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों का रनआउट किया। 18वें ओवर में सिमरन शेख (17) के रूप में गुजरात का आठवां विकेट गिरा। 19वें ओवर में तनुजा कंवर (16) को नट सायवर ब्रंट ने आउट किया। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैली मैथ्यूज ने मेघना सिंह (पांच) को आउटकर गुजरात जायंट्स की पारी को 166 के स्कोर पर समेटकर अपनी टीम को 47 रनों से जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल जगह दिला दी।

मुम्बई इंडियंस की ओर से हैली मैथ्यूज को तीन विकेट मिले और एमेलिया केर ने दो विकेट लिये। शबनिम इस्माइल और नेट सायवर ब्रंट ने एक- एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 26 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट यास्तिका भाटिया (15) के रूप में गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट सायवर ब्रंट ने हैली मैथ्यूज के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में काश्वी गौतम ने हैली मैथ्यूज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हैली मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (77) रनो की पारी खेली। 19वें ओवर में डैनियल गिब्सन ने नेट सायवर ब्रंट को आउटकर पवेलियन भेज दिया। नेट सायवर ब्रंट ने 41 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से (77) रन बनाये। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर रनआउट हुई। हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में चार छक्के और दो चौके लगाये। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया।
गुजरात जायंट्स की ओर से डैनियल गिब्सन ने दो विकेट लिये। काश्वी गौतम को एक विकेट मिला।
राम
वार्ता

More News
पटेल ने ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का किया उद्घाटन

पटेल ने ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का किया उद्घाटन

17 Mar 2025 | 11:48 PM

गांधीनगर, 17 मार्च (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का उद्घाटन किया।

see more..
जैक ड्रेपर ने होल्गर रूण को हराकर इंडियन वेल्स खिताब जीता

जैक ड्रेपर ने होल्गर रूण को हराकर इंडियन वेल्स खिताब जीता

17 Mar 2025 | 11:42 PM

कैलिफोर्निया, 17 मार्च (वार्ता) ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने पुरुष वर्ग के इंडियन वेल्स फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रूण को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीत लिया।

see more..
टीम बदलाव के दौर से निपटने में सक्षम: मेहदी हसन

टीम बदलाव के दौर से निपटने में सक्षम: मेहदी हसन

17 Mar 2025 | 11:36 PM

ढाका, 17 मार्च (वार्ता) बंगलादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज का मानना है कि टीम में पर्याप्त अनुभवी खिलाड़ी है और वे प्रमुख वरिष्ठ खिलाड़ियों के हाल ही में संन्यास लेने के बाद चल रहे बदलाव के दौर से उबरने में सक्षम है।

see more..
योगी से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

योगी से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

17 Mar 2025 | 11:30 PM

लखनऊ, 17 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के रोमांचक मुकाबलों से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम ने सोमवार को टीम ओनर संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

see more..
सबालेंका को हराकर एंड्रीवा ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब

सबालेंका को हराकर एंड्रीवा ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब

17 Mar 2025 | 11:24 PM

कैलिफोर्निया, 17 मार्च (वार्ता) रूस की महिला वर्ग की टेनिस खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

see more..