देहरादून 02 फरवरी (वार्ता) मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने 38वें राष्ट्रीय खेल में रविवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला निशानेबाजी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 598 स्कोर के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
आज यहां त्रिशूल शूटिंग रेंज, एमपीएससी में आयोजित इस प्रतियोगिता में आशी चौकसे ने 2023 आईएसएसएफ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (भारत) में सिफ्ट कौर समरा के 594 के रिकॉर्ड को तोड़ा।
आशी चौकसे ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और इसका श्रेय उन सभी को जाता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया, चाहे वह मेरे कोच हों, स्पॉन्सर हों, परिवार या दोस्त। मेरी इस जीत में हर किसी की भूमिका रही है। मेरे लिए यह गर्व का क्षण है, विशेषकर इसलिए क्योंकि मेरे खेल में पहले कोई नहीं था और आज मैंने यह उपलब्धि हासिल की है।”
राम
वार्ता