पटना, 09 मार्च (वार्ता) बिहार में पहली बार 10 से 12 मार्च तक 'नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025' का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में होने वाली '20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025' की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, जो हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।
श्री शंकरण ने कहा कि यह खेल विभाग और सरकार के निरंतर प्रयास और सहयोग का ही परिणाम है कि कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आज बिहार में हो रही हैं और बिहार अपनी आयोजन क्षमता, कुशलता, खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुदृढ़ कर रहा है।
खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 150 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 373 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं तथा 150 से ज्यादा प्रशिक्षक ,टेक्निकल स्टाफ तथा ग्राउंड स्टाफ इसका हिस्सा बनेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रतियोगिता में सफल और विजेता खिलाड़ियों में से 15 से 18 अप्रैल तक साउदी अरब में होने वाली छठी एशियन अंडर 18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयन होगा।
इस चैम्पियनशिप में 12 स्पर्धाओं में प्रतियोगिता होगी जिसमें 100, 200, 400, 1000 मीटर दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़, हाई जम्प ,लॉन्ग जम्प, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो,5 किलोमीटर वॉक और हेप्टाथलान शामिल हैं। हेप्टाथलान में 110 मीटर बाधा दौड़ ,200 तथा 1000 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट और जेवलिन थ्रो होंगे। हर राज्य से प्रत्येक स्पर्धा में सिर्फ दो खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं तथा एक खिलाड़ी अधिकतम दो एकल स्पर्धा में ही भाग ले सकता है।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
सूरज
वार्ता