Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:39 Hrs(IST)
राज्य


नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता समेत चार लोगों की हत्या

नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता समेत चार लोगों की हत्या

जगदलपुर, 12 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में रविवार रात नक्सलियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता वारकर नागा भंडारी सहित चार लोगों की हत्या कर दी।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीजापुर जिले के बासागुड थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में कांग्रेसी कार्यकर्ता भंडारी के घर कल रात नक्सली आये और उनको घर से बाहर ले जाने के बाद तेजधार हथियार हत्या कर दी।

पुलिस सोमवार सबेरे घटना स्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में सर्चिंग जारी।

गौरतलब है कि इसके पूर्व नक्सलियों ने भंडारी के बड़े भाई की भी हत्या कर दी थी। पुलिस ने जारी अपने विज्ञप्ति में बताया कि सूचना मिली है कि थाना पामेड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचाल एवं मिनागट्टा के कुछ ग्रामीणों की माओवादियों ने हत्या कर दी है। सूचना की तश्दीक कराई जा रही है।

इस बीच पुलिस ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनो में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बरामद नक्सलियों के शवों में से अब तक कुल 20 नक्सलियों के शवों की पहचान कर ली गई है। पहचाने गए 20 नक्सलियों के शवों में से 11 शवों को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मुठभेड़ में मारे गये शेष 11 नक्सलियों के शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उनके शव भी परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

सं.संजय

वार्ता