Saturday, Jun 14 2025 | Time 01:11 Hrs(IST)
बिजनेस


100 ई कॉमर्स निर्यात हब स्थापित करने की जरूरत: फर्स्ट इंडिया

100 ई कॉमर्स निर्यात हब स्थापित करने की जरूरत: फर्स्ट इंडिया

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) फोरम फॉर इंटरनेट रिटेलर्स, सेलर्स एंड ट्रेडर्स (फर्स्ट इंडिया) ने भारतीय एमएसएमई के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए 100 से अधिक ई कॉमर्स निर्यात हब स्थापित करने की आवश्यकता पर बतायी है।

इंडिया फर्स्ट ने इसको लेकर मंगलवार को यहां विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के प्रमुख अधिकारियों के साथ एक गोलमेज बैठक आयोजित की। चर्चा में सीमा-पार भुगतान मुद्दों, जटिल कस्टम प्रक्रियाओं और निर्यात नीतियों की सीमाओं को वैश्विक विस्तार के लिए मुख्य बाधाओं के रूप में उजागर किया गया। प्रतिभागियों ने सहमति जताई कि ई-कॉमर्स निर्यात हब (ईसीईएच) की स्थापना में तेजी लाने से भारतीय एमएसएमई की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं का समर्थन होगा, जिससे प्रक्रियाओं को सरल बनाया जा सकेगा और विक्रेता अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अधिक कुशलता से नेविगेट कर सकेंगे। बैठक में 100 निर्यात हब स्थापित करने के लक्ष्य को दोहराया गया और देश के एक लाख करोड़ डॉलर के कुल निर्यात के बड़े उद्देश्य में योगदान देने की पुष्टि की। वर्तमान में वाणिज्य निर्यात सिर्फ 4से5 अरब डॉलर है जो वित्त वर्ष 2023 में भारत के कुल माल निर्यात का मात्र 0.9 प्रतिशत से 1.1 प्रतिशत है। सरकार के 200 से 300 अरब डॉलर के ई-कॉमर्स निर्यात लक्ष्य को पूरा करने के लिए, प्रतिभागियों ने मौजूदा निर्यात स्तरों को 50 से 60 गुना बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

संयुक्त डीजीएफटी मोइन अफ़ाक़ ने कहा “ डीजीएफटी पूरे व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र के लाभ के लिए सहयोग को बढ़ावा देने और पारदर्शी, सुलभ प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही निर्यात के संवर्धन के लिए क्षमता निर्माण और कौशल विकास के प्रयासों को भी बढ़ावा देता है। ट्रे़ड कनेक्ट पोर्टल और एक्सिम पाठशाला जैसी पहलें सभी हितधारकों को सशक्त और शिक्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। हम लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, पैकेजिंग और लेबलिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शैक्षिक सामग्री विकसित करने के लिए प्रमुख उद्योगों को हमारे साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित करते हैं। ई-कॉमर्स निर्यात, प्रोत्साहनों और तकनीकी हस्तक्षेपों पर क्षमता निर्माण के बारे में साझा किए गए विचार अमूल्य रहे हैं और हम इन अवधारणाओं की खोज करने की आशा करते हैं ताकि हमारी सीमा-पार ई-कॉमर्स क्षमताओं को और बढ़ाया जा सके।”

इंडिया एसएमई फोरम के अध्यक्ष एवं फर्स्ट इंडिया के ट्रस्टी विनोद कुमार ने कहा, “ ई-कॉमर्स एमएसएमई को वैश्विक बाजारों तक पहुंच प्रदान करने का एक अनूठा अवसर है और हम मानते हैं कि भारत आसानी से 2030 तक 200 अरब सीमा पार निर्यात लक्ष्य को पार कर सकता है। हालांकि, हमें इस वृद्धि को बाधित करने वाले भुगतान और कस्टम से संबंधित मौजूदा चुनौतियों को दूर करने की आवश्यकता है। ई-कॉमर्स निर्यात हब जैसी पहलों के माध्यम से हम सरकार और भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि एमएसएमई को वैश्विक व्यापार में सफल होने के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके।”

सरकार ने इस साल की शुरूआत में ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने और सरल बनाने के लिए ई-कॉमर्स निर्यात हब (ईसीईएच) स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी। इस पहल का उद्देश्य सीमा-पार लेन-देन को सरल बनाना, अनुपालन बोझ को कम करना और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वृद्धि को बढ़ावा देना है। डीजीएफटी ने एमएसएमई निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 'जिला निर्यात हब' पहल के तहत अमेज़न और डीएचएल जैसे प्लेटफार्मों के साथ सहयोग किया है। हाल के महीनों में, डीजीएफटी ने 76 जिलों में एमएसएमई को प्रशिक्षण देने के लिए डीएचएल के साथ और 20 जिलों में निर्यात प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अमेज़न के साथ हस्ताक्षर किए हैं। लॉजिस्टिक्स फर्म शिपरॉकेट ने भी 16 जिलों में क्षमता निर्माण कार्यक्रम स्थापित करने के लिए डीजीएफटी के साथ करार किया है। ये साझेदारियां भारतीय एमएसएमई को निर्यात के लिए तैयार बनाने के लिए क्षमता निर्माण और कार्यशालाओं पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

शेखर

वार्ता

More News
वर्चुअल डिजिटल एसेट में निवेश की गई बेहिसाब आय जांच के दायरे में

वर्चुअल डिजिटल एसेट में निवेश की गई बेहिसाब आय जांच के दायरे में

14 Jun 2025 | 12:02 AM

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) क्रिप्टो करेंसी ( आभासी मुद्रा ) में निवेश के माध्यम से उच्च आय कमाने वाले व्यक्तियों द्वारा कर चोरी और बेहिसाब आय के शोधन की आंकलन वर्ष 2023 24 और 2024 25 के लिए जांच कर रहा है।

see more..
एमजी जेडएस ईवी की कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती

एमजी जेडएस ईवी की कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती

13 Jun 2025 | 9:39 PM

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी जेडएस ईवी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की।

see more..
एयर इंडिया विमान दुर्घटना समूह के इतिहास का सबसे काला दिन: टाटा

एयर इंडिया विमान दुर्घटना समूह के इतिहास का सबसे काला दिन: टाटा

13 Jun 2025 | 9:35 PM

नयी दिल्ली/मुंबई, 13 जून (वार्ता) टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान के तत्काल दुर्घटनाग्रस्त होने को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शुक्रवार को कहा है कि यह कंपनी के इतिहास का सबसे काला दिन है और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों इसके लिए सुरक्षा पर ही सबसे ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।

see more..
रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के पार

रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के पार

13 Jun 2025 | 7:59 PM

मुंबई, 13 जून (वार्ता) इजराइल और ईरान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव से निवेशकों के सुरक्षित गंतव्य की ओर रुख करने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में जबरदस्त तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 86.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 696.7 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 696.7 अरब डॉलर पर

13 Jun 2025 | 6:31 PM

मुंबई, 13 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आारक्षित निधि में भारी बढ़ोतरी होने से 06 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 696.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

see more..