Thursday, Jul 17 2025 | Time 11:34 Hrs(IST)
खेल


नीरज ने की विनेश की तारीफ

नीरज ने की विनेश की तारीफ

पेरिस 06 अगस्त (वार्ता) भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर उनकी तारीफ की है।

नीरज ने अपने थ्रो के बाद पेरिस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “यह असाधारण जीत है। सुसाकी को हराना अकल्पनीय है।”

ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने विनेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उन्होंने जो कुछ भी झेला है उसके बाद उसने जो प्रयास किया है मैं उसके लिए प्रार्थना करता हूं कि वह पदक जीते।”

उल्लेखनीय है कि आज पेरिस ओलंपिक में नीरज ने पुरुषों की भाला फेंक में स्पर्धा के फाइनल में और विनेश ने महिला कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

विनेश ने अपने पहले राउंड में टोक्यो ओलंपिक 2020 चैंपियन युई सुसाकी को हराया।

जांगिड़ राम

वार्ता