Thursday, Apr 24 2025 | Time 23:05 Hrs(IST)
खेल


न्यूजीलैंड दबदबा कायम रखने और बंगलादेश वापसी के लिए उतरेगा

न्यूजीलैंड दबदबा कायम रखने और बंगलादेश वापसी के लिए उतरेगा

रावलपिंडी, 23 फरवरी (वार्ता) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार को होने वाले ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम जहां टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय कायम करने उतरेगी वहीं बंगलादेश पिछले मैच में भारत से मिली करारी हार के बाद वापसी करने मैदान में उतरेगा।

न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तानी धरती पर एकदिवसीय मुकाबलों में दबदबा बनाए रखते हुए लगातार चार जीत दर्ज की हैं और वह अगले मैच को लेकर उत्साहित है। अब देखना होगा कि टूर्नामेंट में भारत से मिली करारी के हार के बाद बंगलादेश वापसी कर पायेगा या न्यूजीलैंड अपना दबदबा कायम रखता है। बंगलादेश पिछले मैच के तौहीद हृदोय के जूझारू शतक को ध्यान में रखते हुए निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर एक बार फिर से अपने अभियान को शुरू करना चाहेगा।

वहीं न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लैथम की अगुआई में शानदार बल्लेबाजी की है। मैट हेनरी और विल ओ'रूर्के की अगुआई में उनकी गेंदबाजी इकाई ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वे बंगलादेश की कमजोर बल्लेबाजी का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।

बंगलादेश के सलामी बल्लेबाजों फॉर्म में न होना उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है भारत के खिलाफ दोनों बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए, जिससे मध्यक्रम की शुरुआत ही हो गई। न्यूजीलैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उन्हें एक और हार से बचने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

वहीं न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले चार मैचों में 215 रन बनाए हैं और इस दौरान तीन बार नाबाद रहे हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण उन्हें खेल बदलने वाला खिलाड़ी बनाती है। वहीं गेंदबाजों की बात की जाये तो मैट हेनरी पिछले दो सालों में पाकिस्तान की पिचों पर 15 विकेट चटकाए हैं जोकि किसी भी अन्य विदेशी गेंदबाज से अधिक। न्यूजीलैंड को उनसे बहुत उम्मीद होगी। बल्लेबाजी की बात की जाये तो विल यंग ने बंगलादेश के खिलाफ आठ पारियों में 50 से अधिक की औसत से 360 रन बनाए हैं और उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बंगलादेश की चिंता बढ़ सकती है।

ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की जीत संभावनाएँ बहुत अधिक हैं, लेकिन बंगलादेश को उनके पिछले संस्करण में किये गये प्रदर्शन को देखते हुए उसे नकारा नहीं जा सकता। दोनों टीमें के बीच कल होने वाला मुकाबला रोमांचक होने के आसार है।

राम

वार्ता

More News
यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 25 अप्रैल से

यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 25 अप्रैल से

24 Apr 2025 | 10:07 PM

लखनऊ, 24 अप्रैल (वार्ता) राजधानी लखनऊ में 25 अप्रैल से खेली जाने वाले यूपी स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप में 35 जिलों के 600 खिलाड़ी 115 स्वर्ण पदकों के लिये दमखम दिखायेंगे।

see more..
राजकोट में क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार

राजकोट में क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार

24 Apr 2025 | 10:03 PM

राजकोट, 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में राजकोट शहर के प्रद्यूमन नगर क्षेत्र में एक क्रिकेट सटोरिये को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर फुलछाब चौक स्टार चेंबर्स के पास फुटपाथ पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां मोबाइल फोन से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे युवक को पकड़ लिया गय और उससे मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मीत संजयभाई भीमजियाणी (24) के रूप में की गयी है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 206  रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 206 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2025 | 9:59 PM

बेंगलुरु 24 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (70) और देवदत्त पड़िक्कल (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया।

see more..