Monday, Jun 23 2025 | Time 21:04 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर में अपराधियों ने हमला कर पत्रकार संजीव को किया घायल

समस्तीपुर, 08 जुलाई (वार्ता) बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता चौक के पास शनिवार को अपराधियों ने एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार संजीव कुमार देव पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पत्रकार श्री देव ने यहां बताया कि वह आज इसी थाना क्षेत्र के जटमलपुर से समाचार संकलन कर मोटरसाइकिल से बरहेता लौट रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन की संख्या मे अपराधियों ने उन्हें बरहेता चौक पर रोका और पिस्तौल की बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया।
घायल पत्रकार को स्थानीय सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस सम्बंध मे जिले के कल्याणपुर थाना में पत्रकार संजीव ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस बीच बिहार श्रमजीवी पर यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार डा.विनय कुमार शर्मा, शिवचंद्र झा, आर.कौश्लेन्द्र,लक्ष्मी कांत सिंह,तरूण कुमार, निर्भय सिंह, जहांगीर आलम,रमेश शंकर राय, शांति कुमार जैन, अफजल इमाम मुन्ना, प्रमोद प्रभाकर, उषितचंद लाल, मो. नसीम एवं राज कुमार राय सहित अन्य मीडियाकर्मियों ने पत्रकार संजीव पर हुए जानलेवा हमले की तीव्र निंदा की है और इस कांड मे शामिल हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
सं प्रेम
वार्ता