Saturday, Apr 19 2025 | Time 07:50 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सुपौल : निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत, दस घायल

सुपौल 22 मार्च (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा को जोड़ने वाले कोसी नदी पर निर्माणाधीन देश के सबसे लंबे पुल का एक हिस्सा आज चंदेल मरीचा के निकट ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा दस अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुपौल जिले के चंदेल मरीचा के पास निर्माणाधीन पुल के पियर (पुल के दो खम्भों के बीच का हिस्सा) संख्या 153 और 154 ढह गए। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने के क्रम में एक मजदूर की मौत हो गई। अन्य 10 घायलों में से सात को सुपौल और तीन को सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के नौआबाखर पंचायत के पंचगछिया गांव निवासी बिपिन कुमार (29) के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से दस लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।
घायलों में बिहार के सिवान जिला का दिलीप शर्मा, सहरसा जिला के कासिमपुर का प्रयाग लाल यादव और हुकुमदेव पासवान, मधेपुरा जिले के ईटहरी का मुकेश कुमार, पूर्णिया जिला के कासनगर का जुबैर, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का लव कुश कुमार तथा असम के गोलपारा का दीप चरण चौधरी, गुवाहाटी का बप्पन मल्लाह, बोंगाईगांव का रामानंद चौधरी एवं नूर हुसैन शामिल हैं। घायलों को एक-एक रुपये की मुआवजा राशि दी गई है।
(संपादक, कृपया पूर्व प्रेषित से जोड़ लें)
सूरज
वार्ता