Saturday, Apr 19 2025 | Time 16:44 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नालंदा : पत्रकार गोलीकांड में महिला समेत चार गिरफ्तार

नालंदा 23 मार्च (वार्ता) बिहार में नालंदा जिले के पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारने की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने उनकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सदर पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने शनिवार को यहां बताया कि दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागनी विश्वकर्मा और उसके पूर्व का प्रेमी शशांक कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला प्रेम प्रसंग में ही वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करने की बात सामने आ रही है।
श्री हक ने बताया कि पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए इस घटना में रागिनी विश्वकर्मा, उसके प्रेमी शशांक कुमार, साहिल कुमार एवं दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पत्रकार की पत्नी सहित तीन अन्य आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
सं. सूरज
वार्ता