Sunday, Jul 20 2025 | Time 21:31 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ईडी की टीम प्रोजेक्ट भवन स्थित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय को खंगाला

रांची, 08 मई (वार्ता) झारखंड में
ईडी की टीम प्रोजेक्ट भवन स्थित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय को आज खंगाला है।
सूत्रों ने बताया कि कागजात खंगालने के क्रम में ईडी के टीम को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के कार्यालय के ड्राइवर से 500 के नोट की गड्डी मिली है। बरामद नोट दो लाख बताये जा रहे है। साथ ही कई कागजात मिले है।
कार्यालय के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। कार्यालय के अन्य कर्मियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। बंद कमरे में पूछताछ हो रही है। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर कपिल राज भी प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और कुछ देर बाद वहां से निकल गए।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने गत छह मई को छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के यहां से 35. 23 करोड़ रूपया बरामद किया था और दोनो को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेने के बाद आज ईडी की टीम संजीव को लेकर प्रोजेक्ट भवन पहुंची है।
विनय
वार्ता