राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 17 2024 3:03PM सुपौल में मिट्टी धंसने दो महिला की दबकर मौतसुपौल, 17 मई (वार्ता) बिहार के सुपौल जिले में निर्मली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मिट्टी धंसने के दो महिला की दबकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलयुगा नदी के किनारे आज कुछ महिलाएं चिकनी मिट्टी खोद रही थी।इस दौरान मिट्टी धंसने से दो महिला की दबकर मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृ़तकों की पहचान जरौली गांव निवासी अमृता देवी (35) और प्रीति कुमारी (17) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।सं प्रेमवार्ता