राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 13 2024 8:11PM सुपौल में सड़क हादसा, दो लोगों की मौतसुपौल, 13 जून (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाजार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड 4 निवासी योगेंद्र मुखिया के 17 वर्षीय पुत्र खुशी लाल उर्फ गोलू व तेकुना पंचायत के वार्ड 1 निवासी योगेंद्र मुखिया के 22 वर्षीय पुत्र मृत्युंजन कुमार के रूप में हुई है।सं.सतीशवार्ता