राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 26 2024 2:28PM गया : कैदी की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामागया, 26 जून (वार्ता) बिहार के गया जिले के केंद्रीय कारागार में बंद एक कैदी की अस्पताल में हुयी मौत से आक्रोशित परिजनों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी रतन सिन्हा मई माह से चेक बाउंस के मामले में जेल में बंद था। रतन सिन्हा की तबीयत सुबह खराब हो गयी, जिसके बाद उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। रतन सिन्हा की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के मुख्य द्वार पर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन के लोगों ने ही मिलकर रतन सिन्हा की हत्या कर दी है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।सं प्रेमवार्ता