राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 26 2024 6:27PM मोतिहारी में जिला पार्षद को अपराधियों ने मारी गोली, मौतमोतिहारी, 26 जून (वार्ता) बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े जिला परिषद सदस्य एवं चांदमारी सोसायटी कम्प्लेक्स के सचिव सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री यादव चांदमारी चौक स्थित सोसायटी कार्यालय जा रहे थे तभी रेलवे गुमटी के निकट पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन श्री यादव को रहमानिया अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों की तलाश में छापामारी की जा रही है।सं.सतीशवार्ता