Wednesday, Jun 18 2025 | Time 20:01 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 25 लाख रूपये की लूट

शेखपुरा, 01 जुलाई (वार्ता) बिहार में शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र से अपराधियों ने सोमवार को बैंक से करीब 25 लाख रूपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बरबीघा-हटिया चौक स्थित एक्सिस बैंक में अपराधियों ने धावा बोला और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने वहां से करीब 25 लाख रूपये लूट लिए।
सूत्रों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।
प्रेम
वार्ता