Friday, Nov 14 2025 | Time 21:08 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रांची जिला स्कूल में भूमि पूजन के साथ राष्ट्रीय पुस्तक मेला की तैयारियाँ शुरू

रांची,12 जनवरी (वार्ता)झारखंड की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक नगरी रांची के जिला स्कूल मैदान में रविवार को भूमि पूजन के साथ लगने वाले 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला की तैयारियाँ जोर–शोर से शुरू हो गई है।
यहां 17 से 26 जनवरी, 2025 तक नए वर्ष में सजेगी अक्षरों की दुनिया और उत्सवों की रहेगी धूम। यहां एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी हर आयु वर्ग के पाठकों के लिए हिन्दी, अंग्रेजी की बेइंतहा पुस्तकें ।
समय इंडिया, नई दिल्ली किताबों को पाठकों से जोड़ने की मुहीम के तहत यह पुस्तक मेला लेकर आया
है । पुस्तकों से रूबरू होने की समयावधि प्रात: 11 बजे से रात्रि 7–30 बजे तक की होगी । ये जानकारी समय इंडिया के प्रबंध न्यासी चन्द्र भूषण ने आज यहां दी ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री भूषण के अतिरिक्त मंडप निर्माण करने वाली संस्था के कर्मचारी और प्रतिनिधि के साथ स्थानीय लेखक, जे.बी– पाण्डेय, संध्या पाण्डेय एवं संस्कृतिकर्मी उपस्थित थे ।
श्री भूषण ने बताया कि इस पुस्तक मेले में भागीदारी को लेकर प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेताओं के बीच खासा उत्साह है और वे अपने साथ ला रहे हैं नई–पुरानी पुस्तकों की सौगात । पुस्तकें बोलेंगी, बातें करेंगी और ऐसी दुनिया में ले जायेंगी जहां आप थोड़ा संवेदनशील और मानवीय होंगे । उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्देश्य समाज में पुस्तकों के प्रति पनप रही उदासीनता की भावना को खत्म करना और किताबों के करीब पुस्तक प्रेमियों को लाना है ।
पुस्तक मेले में जिन प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रताओं की स्वीकृति मिल चुकी है उनमें राजपाल एण्ड संस, प्रकाशन संस्थान, समय प्रकाशन, यश प्रकाशन, लक्ष्मी प्रकाशन, नैय्यर बुक सर्विस, वर्मा बुक कम्पनी, रोहित बुक कम्पनी, विकल्प प्रकाशन, आर्यन बुक कम्पनी (नई दिल्ली), हिन्द युग्म (गौतम बुद्ध नगर) ,दिव्यांश प्रकाशन (लखनऊ), योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया, क्राउन पब्लिकेशन, झारखंड झरोखा, गीता प्रेस (रांची) श्री कबीर ज्ञान प्रकाशन केन्द्र (गिरिडीह) आदि प्रमुख हैं ।
श्री भूषण ने बताया कि मेले के दौरान स्कूली बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखे गए हैं जिनमें कविता–कहानी सुनाओ प्रतियोगिता, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों की गायन प्रतियोगिता, बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं । बच्चों की यह सभी प्रतियोगिताएं नि:शुल्क होंगी । पुस्तक प्रेमियों को कवियों एवं कवयित्रियों की कविताओं को करीब से सुनने का मौका पुस्तक मेले में मिलेगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पुस्तक प्रेमियों के दिल जीतने के लिए होंगे ।
विनय
वार्ता
More News

मैथिली ठाकुर ने बनाया सबसे कम उम्र में विधायक चुने जाने का कीर्तिमान

14 Nov 2025 | 8:59 PM

पटना, 14 नवंबर (वार्ता) बिहार की जानी-मानी गायिका मैथिली ठाकुर ने महज 25 साल तीन महीने 20 दिन की उम्र में चुनाव जीतकर देश में सबसे कम उम्र में विधायक चुने जाने का रिकॉर्ड कायम किया है। .

see more..

बिहार विधानसभा चुनाव : 203 सीटों के परिणाम घोषित, राजग ने 170 सीटें जीती, महागठबंधन के हिस्से में 28 सीटें

14 Nov 2025 | 8:44 PM

पटना, 14 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 170 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि महागबंधन के हिस्से में अबतक 28 सीटें आयी है।.

see more..
नीतीश ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को मिली प्रचंड जीत के लिये प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद

नीतीश ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को मिली प्रचंड जीत के लिये प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद

14 Nov 2025 | 8:41 PM

पटना, 14 नवंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली प्रचंड जीत के लिये प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया है। श्री कुमार ने एक्स पर लिखा, “बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। ”

see more..

अखिलेश ने महागठबंधन की हार के लिए सीट बंटवारे में देरी और खराब रणनीति को जिम्मेदार ठहराया

14 Nov 2025 | 8:28 PM

पटना, 14 नवंबर (वार्ता) वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति (बीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणामों को "निराशाजनक और दुखद" बताते हुए शुक्रवार को कहा कि सीट बंटवारे में देरी और खराब रणनीति महागठबंधन हार की मुख्य वजह रही।.

see more..

सीवान से मंगल पांडे जीते

14 Nov 2025 | 8:21 PM

पटना, 14 नवंबर (वार्ता) बिहार के सीवान विधानसभा सीट से राज्य के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मंगल पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 9370 मतों से पराजित किया।
भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडेय को 92379 मत मिले जबकि राजद के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 83009 मत प्राप्त हुये। भाजपा ने यह सीट राजद से छीनी है।
टीम प्रेम शैलेश
वार्ता.

see more..