Monday, Mar 17 2025 | Time 13:07 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक अशक्तता वाले लोगों को विशेष सहयोग की जरूरत : तिवारी

दरभंगा, 16 जनवरी (वार्ता) बिहार में दरभंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने आज कहा कि मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक अशक्तता वाले लोगों को विशेष सहयोग की जरूरत है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री तिवारी ने मानसिक रुप से बीमार व्यक्तियों के लिए गठित विधिक सेवा इकाई के सदस्यों के लिए गुरूवार को आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक अशक्तता वाले लोगों को विशेष सहयोग की जरूरत होती है। खास कर जब वह न्यायिक प्रक्रियाओं से संबद्ध है तो उसे न्यायालय की कार्यवाही आदि के विषय में जानना जरूरी होता है।
श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) द्वारा न्यायिक प्रक्रियाओं से संबद्ध मानसिक रूप से बीमार अथवा बौद्धिक अशक्तता वाले व्यक्तियों को उनके अनुकूल निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए नालसा लीगल सर्विसेस टू पर्सन विथ मेन्टल इलनेस एण्ड पर्सन विथ इंटलेक्चुअल डिस-एबिलिटीज स्कीम 2024 बनाया गया है जो जरुरतमंदों के लिए मददगार साबित होगा। मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार है। मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। साथ ही मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को क्रूर, अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार से बचाना भी ज़रूरी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक अशक्तता वाले व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराने के लिए विधिक सेवा इकाई "मनोन्याय" का गठन किया गया है जो प्रशिक्षण के बाद नालसा स्कीम के अनुरूप कार्य करेंगे। इस योजना के अनुसार मानसिक रोगियों की विधिक अधिकारों की सुरक्षा की जाएगी।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रुप में सेवानिवृत्त एडीजे शिवकुमार झा, बीएमवीएस रवि कुमार, डीपीएम गिरीश मोहन शरण, कांउसलर डा. शंकर कुमार यादव और डा. रमेश कुमार पाठक ने मानसिक रोगियों से संबंधित मनोवैज्ञानिक व कानूनी पहलुओं एवं कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। मौके पर डेप्युटी चीफ लीगल एड विरेंद्र कुमार झा सहित विधिक सेवा इकाई के पैनल अधिवक्ता सदस्य एवं पीएलवी सदस्य मौजूद थे।
सं.सतीश
वार्ता