राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jan 16 2025 4:19PM सारण में चोरी की डीजल के साथ दो अपराधी गिरफ्तारछपरा, 16 जनवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 210 लीटर डीजल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने एस०पी०एस० कंट्रक्शन इंडिया के कैम्पस में छापामारी कर ट्रैक्टर के ट्रॉली पर लदे प्लास्टिक के डब्बे में रखे 210 लीटर डीजल जप्त किया है। डॉ. आशीष ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने दिघवारा थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी अपराधी मिन्टु कुमार और कुन्दन कुमार राय को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)/317 (2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।सं.सतीशवार्ता