राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jan 16 2025 4:24PM सारण में देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तारछपरा, 16 जनवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद करने के साथ ही दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक टेम्पू पर बलुआ दियर से देशी शराब लेकर ग्राम हराजी के रास्ते मिर्जापुर जाने वाला है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर रेलवे ढ़ाला से दक्षिण मोड़ के पास पहुँचा तो देखा कि टेम्पू पर सवार दो व्यक्ति रेलवे ढ़ाला की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम को देख कर दोनों टेम्पू सवार भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। जांच एवं तलाशी में टेम्पू पर लदे कुल 120 लीटर देशी शराब जप्त कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। डॉ. आशीष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी में डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी कांग्रेश कुमार तथा अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव निवासी सन्नी कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कारोबारी के विरुद्ध मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।सं.सतीशवार्ता