Monday, Mar 17 2025 | Time 13:26 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गोड्डा : लूटकांड मामले में चार गिरफ्तार

गोड्डा, 16 जनवरी (वार्ता) झारखंड में गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन मोड़ विशाहा शराब दुकान में पांच जनवरी को हुए लूटकांड मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि लूटकांड में संलिप्त अभियुक्त में से दो को बिहार के बाराहाट थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, चूंकि उन दोनों अभियुक्त का बाराहाट थाना में पूर्व में आपराधिक मामला दर्ज था। वहीं, दो अभियुक्त सत्यम कुमार और अवधेश चौहान को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), पथरगामा, बसंतराय, नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर पकड़ा गया।
सूत्रों ने बताया गया कि सभी गिरफ्तार आरोपी बिहार के बाराहाट थाना क्षेत्र के ही हैं। उक्त छापेमारी में शराब दुकान के गार्ड का लूटा हुआ मोटरसाइकल, 82 हजार मूल्य की शराब और 72 हजार नगद मिले हैं। इनके पास से देशी कट्टा और सात कारतूस भी बरामद किया गया है। । इस लूटकांड मामले में पथरगामा थाना कांड सं 4/25 दर्ज कर संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सं.सतीश
वार्ता