राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jan 17 2025 10:13PM सुपौल : लूट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्यासुपौल, 17 जनवरी (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सशस्त्र अपराधियों ने लूट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुपौल - पिपरा राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327 ई पर लिटियाही में अवस्थित एक फ्यूल पंप का मैनेजर दीप नारायण पौदार मोटरसाइकिल से पिपरा आ रहे थे। जैसे ही वे पिपरा बाजार के समीप पहुंचे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर कर उनका वाहन रूकवाया और बाइक की डिक्की को तोड़ कर उसमें रखे हुए रुपए लूट ली। सूत्रों ने बताया कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली मारी दी और भाग निकले। आस पास के लोगों ने तत्काल उन्हें पिपरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन वहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। दीप नारायण पौदार पिपरा थाने के तेतराही अमहा गांव के रहने वाले थे । लूटी रकम कितनी थी इसका पता नहीं चल पाया है । इधर, हत्या के कारण आक्रोशित लोगों ने सुपौल -पिपरा मार्ग को जाम कर रखा है। जाम ख़त्म कराने के लिए प्रशासनिक पहल की जा रही है ।सं.सतीशवार्ता