Wednesday, Mar 26 2025 | Time 02:43 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दरभंगा : विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता बर्दाश्त नहीं : ठाकुर

दरभंगा, 17 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के दरभंगा से सांसद गोपालजी ठाकुर ने विकास को प्राथमिकता बताते हुए शुक्रवार को कहा कि विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सांसद सह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष श्री ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में हुयी जिसमें जिला में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई एवं अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, हायाघाट के विधायक रामचंद्र साह, केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा, जिला परिषद् अध्यक्ष सीता देवी, मनोनित सदस्य कन्हैया पासवान, मदन यादव, बृजनंदन सहनी, सुमन कुमार सिंह, सोनी पूर्वे, उदय शंकर चौधरी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
श्री ठाकुर ने समीक्षा के क्रम में विकास योजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर साकार किया जा सके। उन्होंने मनरेगा के तहत जिले में बने पचहत्तर अमृत सरोवर योजनाओं में शिकायत मिलने पर गंभीरता से करवाई करने का निर्देश दिया । साथ ही कहा कि इन योजनाओं में लापरवाही करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सिंहवाड़ा प्रखंड प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जाले विधायक, विधायक बेनीपुर तथा नगर विधायक की संयुक्त जाँच समिति बनाकर संबंधित विभिन्न पहलुओं पर एक सप्ताह के भीतर अपनी अनुशंसा देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में एयरपोर्ट पर स्थाई रूप से डॉक्टर की तैनाती, स्थाई एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया।
विधायक नगर श्री सरावगी ने ड्रेनेज डिवीजन दरभंगा के द्वारा करकौली में चल रहे कार्यों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति फेज -1 के अंतर्गत पानी नहीं मिल रहा है, नगर आयुक्त जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करावे, साथ ही उन्होंने कहा कि नाला निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।विधायक नगर ने नगर आयुक्त को मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट के अंतर्गत बंद लाइट को चालू करवाने को कहा।
सं.सतीश
वार्ता
More News
नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता से कृषि क्षेत्र में बिहार नित नए कर्तिमान स्थापित कर रहा है :उमेश

नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता से कृषि क्षेत्र में बिहार नित नए कर्तिमान स्थापित कर रहा है :उमेश

25 Mar 2025 | 10:50 PM

पटना, 25 मार्च (वार्ता) बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुश्वाहा ने कहा कि नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता से कृषि क्षेत्र में बिहार नित नए कर्तिमान स्थापित कर रहा है।

see more..