Monday, Mar 17 2025 | Time 12:55 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मनाया गणतंत्रता दिवस

पटना, 26 जनवरी (वार्ता) बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रांगण में उद्यमियों एवं व्यवसाइयों ने 76वें गणतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
चैम्बर के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि आज हम 76वां गणतंत्रता दिवस मना रहे हैं,जो 26 जनवरी 1950 को हमारे संविधान को अपनाने का प्रतीक है । यह दिन हमें डॉ. भीम राव अम्बेडकर जैसे महान नेताओं कि दूरदर्शिता को याद दिलाता है I यह दिन हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन हमने अंग्रेजों के नियम-कायदों से हटकर अपना अलग संविधान तैयार करके
उसे लागू किया ।
श्री पटवारी ने बताया कि गणतंत्रता दिवस महज कैलेंडर में दिया गया एक तारीख नही है। यह दिन एक ऐसा अवसर है जब हमें भारत के नागरिक होने के साथ-साथ अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को याद दिलाता है ।गणतंत्रता दिवस हमारे सैकड़ों भाषायों, परम्पराओं एवं सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है। संविधान हमें एक राष्ट्र के रूप में साथ रहने का खाका देता है और यह सुनिश्चित करता है कि हर भारतीय को न्याय,स्वतंत्रता एवं समानता तक आसान पहुंच हो।
इस कार्यक्रम में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल, विशाल टेकरीवाल, राजेश जैन, अमर अग्रवाल, पी.के. सिंह, राजा बाबु गुप्ता, डॉ.रमेश गांधी, आशीष अग्रवाल, शशी गोयल, पवन भगत, महावीर प्रसाद बिदासरिया, आशीष प्रसाद, अजय गुप्ता, सुनील सराफ, राकेश कुमार, बहजाद करीम, संजय बैद, गणेश खेमका, उत्पल सेन, आलोक पोद्दार, ई. राकेश कुमार एवं अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुये।
प्रेम सूरज
वार्ता