Monday, Mar 17 2025 | Time 14:31 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रोहतास : सड़क दुर्घटना में फल व्यवसायी की मौत

डेहरी आन सोन, 29 जनवरी (वार्ता) बिहार में रोहतास जिले के धौड़ाढ थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक फल व्यवसायी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ला निवासी फल व्यवसायी गोविंद कुमार (30) अपने टोटो से सासाराम मंडी से अमरूद लाने जा रहा था। इसी दौरान लेरूआ गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टोटो में टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि टोटो चालक की कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी। वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी सासाराम से
माल लेने जा रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
सं.प्रेम
वार्ता