राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jan 29 2025 4:29PM सारण : डिजिटल अरेस्ट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तारछपरा 29 जनवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट कर रुपए निकासी करने वाले एक आरोपी को जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। सारण साइबर थाना प्रभारी -सह-पुलिस उपाधीक्षक अमन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के नेहरू टोला गांव निवासी विकास कुमार ने तीन नवम्बर 2024 को लिखित आवेदन देकर यह कहा था कि उनके मोबाइल पर वीडियो फोन कर खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वादी से एक सुप्रीम कोर्ट का एफिडेविट जैसा आवेदन पर ऑनलाइन सिंगनेचर करवाया। जांच के नाम पर उनके खाते से कुल 45,86,000 रुपए का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। श्री अमन ने बताया कि इस आवेदन पर साइबर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर पूर्व में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अन्य आरोपी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बेहाला थाना क्षेत्र के 70/ए मैन रोड निवासी रितिक कुमार सिंह को 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)/318(4)/319 (2) एवं 66 (सी)/66 (डी) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।सं.सतीशवार्ता