राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jan 29 2025 8:19PM कुंभ मेले में हुई मौतों से भाकपा-माले झारखंड राज्य कमिटी आहतरांची,29 जनवरी (वार्ता)भाकपा-माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि कुंभ मेले में आम धर्मावलंबियों के कूचले जाने से हुई बड़ी संख्या में हुई मौतों से भाकपा-माले झारखंड राज्य कमिटी आहत है भाकपा-माले उन सभी मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करती है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। मोदी-योगी सरकारों ने कुंभ मेले को अपने राजनीतिक स्वार्थ के इवेंट में बदल दिया है और आम जनता की सुरक्षा और सुविधा पूरी तरह से उपेक्षित है। सारी सुरक्षा और सुविधाएं वीवीआईपी लोगों के लिए केंद्रित कर दी गई है,जबकि आम श्रद्धालु असुरक्षित है। यह दुर्घटना इसका प्रत्यक्ष परिणाम है। पार्टी ने कहा है कि मोदी-योगी सरकार भगदड़ से हुई मौतों की जिम्मेदारी स्वीकार करे।भाकपा-माले मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा और घायलों के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा की मांग करती है।विनय वार्ता