Monday, Mar 17 2025 | Time 14:35 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश सरकार में दलित सांसद और विधायक भी सुरक्षित नहीं : भाकपा

पटना, 31 जनवरी (वार्ता) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में दलित सांसद और विधायक सुरक्षित नहीं है।
श्री पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि सामंती ताकतों का मनोबल काफी बढ़ गया है। सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। 26 जनवरी को विद्यालय भवन का उदघाटन करने गए फुलवारी से भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास को उद्घाटन करने से रोका गया तो 30 जनवरी को सासाराम सुरक्षित सीट से कांग्रेस सांसद मनोज राम के साथ मारपीट की गई।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि एक ही सप्ताह के अंदर बिहार में एक दलित विधायक और एक दलित सांसद के साथ घटी घटना से साबित हो गया है कि जब राज्य में दलित सांसद और विधायक सुरक्षित नहीं है तो आम दलितों की क्या स्थिति होगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है। दलितों पर लगातार हमले हो रहे हैं। बिहार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाए अपराधियों को महिमा मंडित कर रही है।
भाकपा राज्य सचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दलित सांसद और विधायक के साथ घटी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रेम सूरज
वार्ता