राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Feb 6 2025 5:45PM सारण : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौतछपरा, 06 फरवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मूसेपुर गांव निवासी मुन्ना शर्मा का पुत्र गोलू कुमार(05) सरस्वती पूजा के बाद बुधवार को मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे ट्रेैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया था, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। सूत्रों ने बताया कि इलाज के दौरान गोलू की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले आयी है, जबकि उसका चालक फरार हो गया है। पुलिस ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।सं.प्रेमवार्ता