Monday, Mar 17 2025 | Time 14:18 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुजफ्फरपुर : हाजत में युवक की संदिग्ध मौत, थाना का घेराव

मुजफ्फरपुर, 06 फरवरी (वार्ता) बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कांटी थाना हाजत में बाइक चोरी के मामले में बंद एक युवक की संदिग्ध स्थिति में हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर हंगाामा किया तथाा थाना परिसर में तोड़फोड़ की।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी के संदेह मे पुलिस ने कलवारी गांव निवासी शिवम झा और उसके कुछ साथियों को पकड़ा था। बुधवार की रात कांटी थाना के हाजत में ही शिवम कुमार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शिवम के मौत की खबर मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समूह थाना परिसर में जुट गया। ग्रामीणों ने थाना परिसर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। मृतक के परिजन पुलिस पिटाई से हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीसीटीवी देखने से पता चला है कि आज सुबह 3:30 बजे के आसपास शिवम झा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि शिवम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। ओडी ऑफिसर और प्रहरी संतरी जो ड्यूटी में था उसकी लापरवाही प्रथम दृष्ट्या में सामने आयी है। इसके अलावा थाना प्रभारी की लापरवाही की भी बात सामने आयी है। तत्काल तीनों को निलंबित कर दिया गया है। तीन सदस्यीय चिकित्सक की टीम शव का पोस्टमॉर्टम करेगी, जिसकी वीडियो ग्राफी होगी। तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी।
सं.प्रेम सूरज
वार्ता