Monday, Mar 17 2025 | Time 14:37 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


'माई-बहिन मान योजना' का वादा पूरा नहीं करेगी राजद : प्रशांत

पटना, 06 फरवरी (वार्ता) जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 'माई-बहिन मान योजना' के किये गये वादे का झूठा करार देते हुये कहा कि राजद यह वादा कभी पूरा नहीं करेगा।
श्री किशोर ने गुरूवार को सत्याग्रह आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे। और जो भी वादा करेंगे, उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे।
श्री किशोर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन सुराज, राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने 'माई- बहिन मान योजना' की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। बिहार में छह करोड़ महिलाएं हैं,मतलब यदि हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही दो लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे। इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं।
प्रेम सूरज
वार्ता