राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Feb 10 2025 1:49PM 17 फरवरी को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में आयोजित होगी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथिपटना, 10 फरवरी (वार्ता) बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 17 फरवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि उनकी कर्मभूमि सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा के नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय, सोनबरसा बाजार के मैदान में आयोजित की गई है। श्री अहमद ने बताया कि इस आशय का परिपत्र राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मो. शफीक खां को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है। श्री अहमद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे और इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ अतिपिछड़ा समाज की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक और लोगों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अपील की जा रही है। इसके लिए सीतामढ़ी के इर्द-गिर्द के जिलों में जनसम्पर्क तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है।प्रेम सूरज वार्ता