राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Feb 10 2025 2:42PM बेटियों ने बिहार को गौरान्वित किया: उपेंद्रपटना, 10 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तराखंड में चल रही 38 वें नेशनल गेम्स में लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में बिहार की बेटियों के स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री कुशवाहा ने सोमवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से खेल के प्रति किए जा रहे प्रयास के कारण ही बिहार की बेटियों ने 25 वर्षों के बाद किसी भी राष्ट्रीय खेल में बिहार के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच कर बिहार को गौरान्वित किया। बिहार अब वह पहले वाला बिहार नहीं रहा यहां के युवा तो युवा अब बेटियां भी इतिहास रचने लगी है। रालोमो के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ई. हेमन्त कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार ने महिलाओं का चौमुखी विकास हो रहा है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को आगे आना साथ ही साथ अब खेल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार की बेटियां देश में बिहार का एक पहचान बन रही है।प्रेम सूरज वार्ता