Tuesday, Mar 25 2025 | Time 20:12 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिमी चंपारण: 64 लीटर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

बेतिया,13 फरवरी (वार्ता) बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले की चनपटिया थाना की पुलिस ने 64 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि कैथवलिया-लोहियरिया पथ पर एक ऑटो रिक्शा से 63.39 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस दौरान चालक के अलावा एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान योगापट्टी थाना अंतर्गत जरलपुर डिही गांव निवासी नेबुलाल चौधरी के रूप में की गयी है। तस्कर की पहचान बेतिया मुफ्फसिल थाना के करनमेया लालगढ़ निवासी मिठू महतो के रूप में हुयी है।
थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दोनों उत्तरप्रदेश से शराब की खेप लेकर लोहियरिया के रास्ते बेतिया जानेवाले थे।
सं.प्रेम
वार्ता