Tuesday, Mar 25 2025 | Time 21:16 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मगध महिला कॉलेज परिसर में बनेगा विज्ञान भवन और ऑडिटोरियम

पटना 13 फरवरी (वार्ता) बिहार सरकार ने राजधानी पटना के मगध महिला महाविद्यालय परिसर में विज्ञान भवन और ऑडिटोरियम का निर्माण कराने और इसके लिए 47.23 करोड़ रुपये व्यय के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पटना विश्वविद्यालय अन्तर्गत मगध महिला महाविद्यालय, पटना के परिसर में विज्ञान भवन (जी+6) एवं ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए कुल 47 करोड़ 23 लाख 95 हजार रुपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि इसी तरह जय प्रकाश विश्वविद्यालय के राजेन्द्र कॉलेज, छपरा के परिसर में शैक्षणिक भवन (विज्ञान संकाय) (जी+4), कला संकाय (जी+4), सभागार (फर्नीचर एवं फिक्सचर सहित जी+1), चहारदीवारी (600 मीटर) तथा परिसर विकास के लिए कुल 61 करोड़ 42 लाख 83 हजार 604 रुपये की योजना की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बालिका-बालक पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत पात्र लाभुकों को अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अप्रैल माह से पोशाक की राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई है। इससे लाभुकों को दी जाने वाली राशि का सदुपयोग होगा तथा छात्रा-छात्र पोशाक में विद्यालय आ सकेंगे।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)