Tuesday, Mar 25 2025 | Time 20:13 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के 11251 ग्रामीण सड़कों की होगी मरम्मत, लागत 17266 करोड़

पटना 13 फरवरी (वार्ता) बिहार सरकार ने 37 जिलों में 17266 करोड़ रुपये की लागत से 11251 ग्रामीण सड़कों के उन्नयन एवं मरम्मत कराने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आज 37 जिलों में ग्रामीण सड़कों के उन्नयन एवं मरम्मत की 37 योजनाओं पर मुहर लगी है। उन्होंने बताया कि 38वें जिले खगड़िया में पूर्व से ही इस योजना के तहत 170 ग्रामीण सड़कों के उन्नयन एवं मरम्मत का काम कराया जा रहा है।
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 11 हजार 251 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर है। इस कार्य के लिए सरकार ने कुल लागत 17266 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे इन पथों का सात साल तक दीर्घकालीन प्रबंधन एवं अनुरक्षण हो सकेगा।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत मधुबनी जिले में सबसे अधिक 706 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी, जिसकी कुल लागत 1221.42 करोड़ रुपये है। वहीं, सबसे कम 42 सड़के मुंगेर जिले में हैं, जिसकी लागत 30.64 करोड़ रुपये है। साथ ही गया में 629 सड़कें और लागत 955.75 करोड़, भागलपुर में 244 सड़कें और लागत 304.34 करोड़, गोपालगंज में 284 सड़कें और लागत 546.63 करोड़, जमुई में 144 सड़कें और लागत 342.19 करोड़, रोहतास में 349 सड़कें और लागत 784.36 करोड़, सीतामढ़ी में 170 सड़कें और लागत 279 करोड़ तथा बेगूसराय में 226 सड़कें और उसकी लागत 269.17 करोड़ रुपये हैं।
इसी तरह सीवान की 416 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 603.12 करोड़ रुपये, बक्सर में 293 के लिए 506.37 करोड़, पटना में 541 के लिए 678.01 करोड़, शेखपुरा में 115 के लिए 116.81 करोड़, कैमूर में 157 के लिए 344.45 करोड़, वैशाली में 441 के लिए 592.84 करोड़, नवादा में 432 के लिए 489.91 करोड़, अरवल में 125 के लिए 124.31 करोड़, शिवहर में 88 के लिए 142.61 करोड़, लखीसराय में 54 के लिए 86.24 करोड़, मुजफ्फरपुर में 614 के लिए 732.99 करोड़, पश्चिम चंपारण में 278 के लिए 391.93 करोड़ और जहानाबाद में 166 पथों के लिए 225 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
साथ ही बांका जिले में 395 ग्राीमण पथों के लिए 558.03 करोड़, औरंगाबाद में 576 के लिए 1125.15 करोड़, भोजपुर में 330 के लिए 638.38 करोड़, नालंदा में 211 के लिए 263.43 करोड़, किशनगंज में 204 के लिए 267.87 करोड़, कटिहार में 296 के लिए 578.33 करोड़, सहरसा में 188 के लिए 275.39 करोड़, समस्तीपुर में 181 के लिए 303.61 करोड़, पूर्णिया में 365 के लिए 703.36 करोड़, पूर्वी चंपारण में 497 के लिए 557.91 करोड़, दरभंगा में 474 के लिए 712.14 करोड़, मधेपुरा में 160 के लिए 249.7 करोड़, सुपौल में 287 के लिए 339.42 करोड़, अररिया में 60 के लिए 235.18 करोड़ और सारण जिले में 513 ग्रामीण पथों के उन्नयन के लिए 690.12 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। बैठक में कुल 51 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए, जिनमें से 37 प्रस्ताव ग्रामीण कार्य विभाग के थे।
सूरज शिवा
वार्ता