Thursday, Mar 20 2025 | Time 00:51 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मणिपुर में राष्ट्रपति शासन डबल इंजन सरकार का दिवालियापन : भाकपा

पटना, 14 फरवरी (वार्ता) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार के पूर्ण दिवालियापन को दर्शाता है, जिसके शासन में राज्य दो वर्षों से हिंसक उथल-पुथल में है।
श्री पांडेय ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुये कहा कि राष्ट्रपति शासन मणिपुर के हित में नहीं बल्कि सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर आंतरिक संघर्षों को निपटाने के लिए लगाया गया है। मुख्य दोषी तत्कालीन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हैं,जिन्हें भाजपा-राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) का समर्थन प्राप्त था।जिसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्योंकि उनकी पक्षपातपूर्ण भूमिका की जांच एक अदालत की ओर से की जा रही थी, जहां उनकी सांप्रदायिक पक्षपातपूर्ण भूमिका के सबूत पेश किए गए थे, जिसके कारण उनके पास पद छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि इन सभी घटनाक्रमों में, सत्तारूढ़ भाजपा और केंद्र सरकार के केंद्रीय नेतृत्व ने मणिपुर के लोगों पर पड़ने वाले गहरे दुख को कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने से इंकार कर दिया, जिसका प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकटग्रस्त राज्य का दौरा करने से भी इंकार करना है। इससे सत्तारूढ़ पार्टी और उसके नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र सरकार के सांप्रदायिक दृष्टिकोण का पता चलता है, जो अपने राजनीतिक हितों को राज्य और उसके लोगों के हितों से ऊपर रखते हैं।
श्री पांडेय ने कहा, राष्ट्रपति शासन कोई समाधान नहीं है। हालांकि, अब केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उसे विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के माध्यम से गहरे मतभेदों को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए, जिससे राज्य के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करते हुए सामान्य स्थिति, शांति और सद्भाव लाने के लिए उचित समाधान निकाला जा सके, जिसमें समय सीमा के भीतर चुनाव कराना भी शामिल है।
प्रेम सूरज
वार्ता
More News
ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू से की पूछताछ

ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू से की पूछताछ

20 Mar 2025 | 12:33 AM

पटना, 19 मार्च (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े अवैध धन शोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से आज पूछताछ की।

see more..
राज्यपाल  संतोष कुमार गंगवार ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की

20 Mar 2025 | 12:29 AM

रांची,19 मार्च (वार्ता) झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की तथा राज्य की विकास योजनाओं और वर्तमान विधि-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।

see more..