Thursday, Mar 20 2025 | Time 01:04 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जन-आक्रोश प्रदर्शन कर जनता की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करेगी भाकपा-माकपा

पटना,14 फरवरी (वार्ता) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) आगामी 20 मार्च को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में संयुक्त जन-आक्रोश प्रदर्शन कर जनता की ज्वलंत समस्याओं और मांगों को उजागर करेगी।
भाकपा और माकपा के राज्य नेतृत्व मंडल की संयुक्त बैठक शुक्रवार को माकपा के प्रदेश कार्यालय में भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि दोनों पार्टियों को मिलकर जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जन आंदोलनों का आगाज करने की आवश्यकता के मद्देनजर त्वरित जनकार्रवाइयों की रूप रेखा तैयार कर संघर्ष के मैदान में उतरा जाये। बैठक ने यह भी महसूस किया गया कि बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी दलों द्वारा जनता को ठगने के उद्देश्य से की जानेवाली जुमलेबाजियों और वादाखिलाफी का पर्दाफाश करने के लिए व्यापक जनकार्रवाइयों की दरकार है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भावी जन आंदोलनों की पहली कड़ी के रूप में आगामी 20 मार्च को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में दोनों पार्टियों की ओर से संयुक्त जन-आक्रोश प्रदर्शन आयोजित कर जनता की ज्वलंत समस्याओं और मांगों को उजागर किया जाये।20 मार्च 2025 के इस प्रस्तावित आंदोलन का मुख्य नारा ‘बदलो सरकार-बचाओ बिहार’ होगा।इसी नारे के साथ समावेशी विकास के मुद्दों को चिन्हित कर दोनों पार्टियाँ अपनी पूरी ताकत झोककर जिला मुख्यालयों पर जन-आक्रोश प्रदर्शन आयोजित करेगी।
जिन मुद्दों को फिलहाल चिन्हित किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से भूमि अधिग्रहण का सवाल, खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली को मजबूत करना, 15 किलो अनाज मुहैया कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 3000 करने, महिलाओं और दलितों के अधिकारों की रक्षा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, स्मार्ट मीटर की वापसी, बंद्योपाध्याय आयोग की सिफारिशो के अनुसार बेघरों को 10 डिसमिल जमीन और मकान की व्यवस्था, किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण की माफी, आरक्षण की वृद्धि को संविधान के नौवीं अनुसूची में शामिल करने, आर्थिक सर्वेक्षण में चिन्हित 94 लाख परिवारों की 2 लाख के अनुदान को तत्काल प्रभाव से लागू करने, गरीबों को उजाड़ने की सभी कार्रवाईयों पर रोक लगाने, विकास कार्यों, भूमि सर्वेक्षण में मची लूट समते सभी प्रकार के भ्रष्टाचार को रोकने तथा लगाम लगाने, अफसरशाही और पुलिसिया तांडव पर रोक लगाने की मांगों के साथ-साथ कानून व्यवस्था की गारंटी करने जैसी मांगे सम्मिलित है।
माकपा एवं भाकपा की संयुक्त बैठक में भाकपा की ओर से राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, राज्य सचिवमंडल सदस्य जानकी पासवान, रामचन्द्र महतो, रामबाबू कुमार, जब्बार आलम एवं प्रमोद प्रभाकार तथा माकपा की ओर से राज्य सचिव ललन चौधरी, सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार, अवधेश कुमार, रामपरी, अरूण कुमार मिश्र, गणेश शंकर सिंह ने भाग लिया।
प्रेम सूरज
वार्ता
More News
ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू से की पूछताछ

ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू से की पूछताछ

20 Mar 2025 | 12:33 AM

पटना, 19 मार्च (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े अवैध धन शोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से आज पूछताछ की।

see more..
राज्यपाल  संतोष कुमार गंगवार ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की

20 Mar 2025 | 12:29 AM

रांची,19 मार्च (वार्ता) झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की तथा राज्य की विकास योजनाओं और वर्तमान विधि-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।

see more..