राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Feb 20 2025 12:35PM सुपौल : एसएसबी जवानों ने नाबालिग को को मानव तस्करी से बचायासुपौल, 20 फरवरी (वार्ता) बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के ने एक नाबालिग को मानव तस्करी से बचाया। एसएसबी.45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने गुरूवार को बताया कि सूचना मिली थी कि एक लड़का अपने साथ एक लड़की को बहला -फुसला कर कटैया के रास्ते नेपाल ले जाने के फिराक मे था। मोबाइल चेक-पोस्ट ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल जाने के क्रम में संदेहजनक जोड़े को रोककर पूछताछ की । पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर घर वालों के बिना जानकारी के भारत से नेपाल भागकर ले जा रहा था। श्री शमो ने बताया कि एसएसबी ने पकड़े गये दोनों लड़का-लड़की को भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया है।सं.प्रेमवार्ता