राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Mar 13 2025 11:36PM पटना में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, एक घायलपटना, 13 मार्च (वार्ता ) बिहार में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम आपसी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छोटी-टंगरैला गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान ललन प्रसाद यादव के रुप में की गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।प्रेम वार्ता